श्रुति मोदी से पूछताछ करने वाली SIT का एक मेंबर हुआ कोरोना पॉजिटिव

श्रुति मोदी से पूछताछ करने वाली SIT का एक मेंबर हुआ कोरोना पॉजिटिव
Share:

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के उपरांत तफ्तीश और भी तेज होती जा रही है. पहले ही इस केस में रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को अरेस्ट किया जा चुका है और बुधवार को श्रुति मोदी NCB के दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंच चुकी हैं.  श्रुति मोदी को इस केस में समन भेजा गया था. दरअसल, श्रुति मोदी से NCB की टीम जो पूछताछ कर रही थी उसका एक सदस्य कोविड पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में प्रोटोकॉल को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी. श्रुति मोदी को दोबारा समन भेजकर NCB से पूछताछ करने वाली है.  

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिया की जया शाह के साथ ड्रग्स चैट्स भी ED को पाई गई थी. दोनों की बात करें तो श्रुति मोदी रिया की पहले मैनेजर रह चुकी हैं. जया शाह सुशांत, रिया और शोव‍िक की करीबी हैं. जया शाह ने ED की पूछताछ में भी इस बात को माना था  क‍ि‍ वो खुद CBD ऑइल का न केवल सेवन करती थी बल्कि उन्होंने सुशांत को भी तनाव दूर करने के लिए CBD ऑइल उपयोग करने की सलाह दी थी. जंहा इस पर अब NCB ने इन दोनों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है.  जंहा यह भी कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. कत्ल के शक के चलते सुशांत के घरवालों ने FIR दर्ज कराई जिसके उपरांत से ही सुशांत आत्महत्या मामले की जांच की जा रही है. मामला फिलहाल CBI के हाथ में है और इसमें ड्रग्स एंगल जुड़ने के बाद से केस की गुत्थी और उलझ गई है.

संसद में उछला बॉलीवुड-ड्रग्स का मुद्दा: हम बता दें कि मंगलवार को बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा संसद में उठाया गया. एक तरफ जहां गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने इंडस्ट्री में ड्रग्स की खिलाफत करते हुए इस पर प्रतिबंध जारी करने की बात की तो वहीं दूसरी तरफ जया बच्चन ने कहा कि बॉलीवुड में सभी एक जैसे नहीं हैं और सबको एक ही नजर से देखा जाना गलत है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड किस तरह इंटरनेशनल स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करता है.

वहीं फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने इस बारे में रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भोजपुरी सिनेमा को लेकर भी थोड़ी बात करनी चाहिए. अनुभव ने अपने ट्वीट में लिखा- बड़ा आभारी हूं भाई रवि किशन का कि संसद में बॉलीवुड और नशे पर बातचीत की. थोड़ी बात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की भी करें. पिछले 30 वर्ष से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का जहर घोला गया है उस पर भी बात होनी है. जिम्मेदार हैं वो.

जया बच्चन पर भड़की मणिकर्णिका, कहा- 'कौन सी थाली दी है आपने...

'जया बच्चन का बयान सुनकर फिल्म इंडस्ट्री के बारे में संजय राउत ने कही यह बात

शेखर सुमन का बड़ा बयान, कहा- ''सुशांत केस को 'दिशा' मिलनी जरूरी है''

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -