कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में एक भाजपा समर्थक मुस्लिम महिला की बेरहमी से पिटाई की गई थी। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लोगों ने उसे नंगा करके पीटा था और सड़क पर काफी दूर तक घसीटा था। इस दौरान कोई भी उस मुस्लिम महिला के बचाव में नहीं आया था। अब महिला ने कहा है कि उसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पुलिस पर भरोसा नहीं है।
#WATCH | Siliguri, Darjeeling (West Bengal): Cooch Behar assault victim says, "TMC people beat me up. I was stripped and thrashed. I don't trust Mamata Banerjee and the Police. I am associated with the BJP."
— ANI (@ANI) July 2, 2024
"I am confident," she says when asked how confident she is of getting… pic.twitter.com/XSgpqpndEw
मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि, TMC के लोगों ने मुझे पीटा। मुझे नंगा करके पीटा गया। मुझे ममता बनर्जी और पुलिस पर भरोसा नहीं है। मैं भाजपा से जुड़ी हुईं हूं। उल्लेखनीय है कि, गुरुवार (27 जून) को, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन करने पर मुस्लिम महिला को निर्वस्त्र कर उसके बाल पकड़कर एक किलोमीटर तक घसीटा गया और एक घंटे से अधिक समय तक उसकी पिटाई की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के माथा भंगा-II ब्लॉक के रुईडांगा गांव में हुई थी। फ़िलहाल महाराजा जितेंद्र नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पीड़िता का इलाज चल रहा है।
एक मुस्लिम महिला को नंगा करके सड़क पर एक किलोमीटर तक घसीटा गया पर पूरा विपक्ष, देशी-विदेशी मीडिया, राणा, आरफ़ा, साइमा से लेकर ओवैसी तक ख़ामोश हैं !
— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) June 29, 2024
सिर्फ़ इसलिए कि महिला भाजपा की पदाधिकारी थी। ये सोच है तथाकथित लिबरल समाज की !!#बंगाल pic.twitter.com/zZUrUhVCpJ
पीड़िता के पिता ने अब पुलिस में शिकायत दी है, लेकिन पीड़िता को राज्य सरकार और पुलिस पर भरोसा नहीं है। पुलिस शिकायत के मुताबिक, स्थानीय TMC कैडर ने 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से महिला को घर से बाहर निकलने से रोक दिया है। पीड़िता पर गुरुवार को उस वक़्त हमला हुआ जब वह पास के पार्क से घर लौट रही थी। TMC के गुंडों के एक समूह ने उस पर हमला किया, उसके कपड़े उतारकर नदी में फेंक दिए। आरोपियों ने धमकी भी दी है कि अगर उसने दोबारा बाहर निकलने की हिम्मत की तो वे उसका घर तोड़ देंगे। कूचबिहार पुलिस ने इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी शफीकुल समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है।
भाजपा के चुनाव बाद 200 कार्यकर्ता मारे गये है, औरत को नग्न घुमाया गया, कोई चुनाव बिना केंद्रीय बलों के बिना संभव नहीं है।
— Baliyan (@Baliyan_x) July 2, 2024
असल हिंसा क्या होती है ये संसद में बता रहे है भाजपा के बंगाल से सांसद सौमित्रा जी ???? pic.twitter.com/t2peLi0680
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में बंगाल में भीड़ द्वारा हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। कम से कम 12 ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें से कुछ में लोगों की मौत भी हुई है। केंद्र को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए, लेकिन अगर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है, तो इसकी पूरी संभावना है कि INDIA गठबंधन इसका विरोध करेगा, सड़कों पर उतरेगा, और सरकार को तानाशाह घोषित कर देगा, इससे कई जगहों पर हिंसा भी हो सकती है। क्योंकि, वंगाल कि घटनाओं की INDIA गठबंधन के किसी भी नेता ने निंदा नहीं की है।
शुभमन गिल की कप्तानी में ज़िम्बाब्वे जाएगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह, देखें शेड्यूल