भोपाल: मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने महिलाओं के दिल जीतने के लिए एक नया और बड़ा दांव चला है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के तहत सवा करोड़ महिलाओं को 1000 रूपये दी जायेगी। सीएम की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार एक साथ एक-एक हजार रुपये अक्कपूणत में हस्तांतरित करेगी।
मध्य प्रदेश में जून की 10 दिनांक को पूरे राज्य में इतिहास के पन्नों में एक नया अध्याय जुड़ेगा। 10 जून को ही मध्य प्रदेश की निर्धन एवं मध्यम वर्ग की सवा करोड़ महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत एक-एक हजार रुपए उनके बैंक एकाउंट्स में स्थानन्तरित किए जाएंगे। राज्य के सीएम जबलपुर मुख्यालय से शाम 6 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बहनों से संवाद कर राशि ट्रांसफर करेंगे।
वही इस योजना का ऐलान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को की थी। तथा सिर्फ 35 दिनों में एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए।जिसके तहत आवेदकों के आवेदन को परीक्षण कर के सही पाये गए आवेदकों के खातों का KYC कर करवाया गया। और इस अभियान को लेकर के 1 जून से पात्र आवेदकों को स्वीकृति-पत्रों का वितरण भी अभियान चला कर किया गया। इस योजना के तहत शाम 6 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान जबलपुर से शानिवार को सभी पात्र बहनों के बैंक अकाउंट में एक-एक हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी जिलों में अनेक गतिविधियों के साथ उत्सव का माहौल रहेगा।
'जिस दिन हम 75 करोड़ हो जाएंगे, उस दिन मुसलमान प्रधानमंत्री होगा और..', शोएब जमई का Video वायरल
महाराष्ट्र: 100 फिट रोड के बीचों-बीच AIMIM विधायक ने बनवा दिया टीपू सुल्तान का स्मारक, चला बुलडोज़र !