इंडिया में पहली बार होने जा रहे विश्व शतरंज ओलंपियाड के शुरू होने मे अब सिर्फ 2 महीने ही बचे है और चेन्नई में होने वाला यह शतरंज का महाकुंभ शुरू होने के पहले ही एक नया रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की थी। जिसके पूर्व 2018 में बातुमी के जॉर्जिया में हुए शतरंज ओलंपियाड में कुल 179 देशो की टीमों के खेलने का रिकॉर्ड भी बना चुकी है जबकि इस बार अब तक 187 देशो की टीमों नें भारत में खेलने की पुष्टि की जा चुकी है।
ख़बरों का कहना है कि इस बार यूएसए, चीन के उपरांत रूस की अनुपस्थिति में इंडिया भी इस बार खिताब का बड़ा दावेदार है , मेजबान होने के चलते पुरुष वर्ग में भारत की 2 टीमें तो महिला वर्ग में भी दो टीमें खेलती हुई दिखाई देने वाली है। अखिल इंडिया शतरंज संघ के द्वारा आज जारी की गयी।
जानकारी के मुताबिक पुरुष वर्ग की अब तक 189 तो महिला वर्ग की 154 टीमें को मिलाकर अब तक 343 देशो की टीमें अपना नाम दर्ज भी करवा चुकी है। क्लासिकल शतरंज के टीम फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस आयोजन में एक टीम 5 खिलाड़ी खेलते है जबकि हर वर्ग में कुल 11 राउंड खेले जाते है । चेन्नई शतरंज ओलंपियाड 29 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक खेला जाने वाला है।
A HISTORIC FEAT
All India Chess Federation (@aicfchess) May 28, 2022
& counting! The 44th #ChessOlympiad has registered most number of countries & highest number of teams in the history of the world's biggest chess event
Excitement level: @FIDE_chess | @DrSK_AICF | @Bharatchess64 pic.twitter.com/nZbp97JHbB
टेनिस प्लेयर Boris Becker के जेल जाने से अकेली पड़ी पत्नी
फ्रेंच ओपन में बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी ने विम्बलडन चैम्पियन को दी करारी मात
महिला टी20 चैलेंज फाइनल 2022: सुपरनोवाज अपने तीसरे खिताब जीतने के लिए अग्रसर