इस्लामाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद उनके बारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। इसी बीच पाकिस्तान से एक अनोखा और हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी लड़की दावा कर रही है कि वह खुद को डोनाल्ड ट्रंप की "सगी बेटी" मानती है। उसने खुद को मुस्लिम बताते हुए कहा कि उसे इस पर कोई संदेह नहीं है। वो ट्रंप को अपना अब्बू बता रही है।
Does @realDonaldTrump know he has children in Pakistan who speak Urdu & English in Punjabi? pic.twitter.com/anhRKbiLGo
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) November 6, 2024
वीडियो में लड़की आत्मविश्वास से कह रही है कि जब विदेशी लोग उसे पाकिस्तान में देखते हैं और उसे ट्रंप की बेटी के रूप में पहचानते हैं, तो वे हैरान रह जाते हैं। उसने यह भी दावा किया कि ट्रंप ने उसकी मां को गैरजिम्मेदार बताते हुए छोड़ दिया था, यह कहकर कि उसकी मां उसका सही ढंग से पालन-पोषण नहीं कर सकतीं। असल में यह वीडियो 2018 का है, जब इसे पहली बार पाकिस्तानी वेबसाइट Siasat.pk ने प्रकाशित किया था। उस समय इस वीडियो पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया था, लेकिन ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने की अटकलों के बाद यह फिर से सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। भारत और पाकिस्तान के यूजर्स ने इस पर मजाकिया और हैरानी भरे कमेंट्स किए।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे मनोरंजक बताते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा किसी न किसी अजीब तरीके से वैश्विक घटनाओं में शामिल हो जाता है। एक यूजर ने लिखा, "पाकिस्तान में कुछ भी मुमकिन है, यहां ट्रंप की बेटी भी निकल आई।" वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा कि शायद ट्रंप को भी यह जानकर हैरानी होगी। इस वीडियो को कुछ लोग सिर्फ मजाकिया इंटरनेट कंटेंट मान रहे हैं, जबकि कई लोग इसे पाकिस्तान में समय-समय पर वायरल होने वाले अजीबोगरीब दावों की एक और मिसाल मान रहे हैं।
कुमामोटो मास्टर्स जापान में जलवा दिखाने को तैयार पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन
आंध्र में नायडू सरकार ने पेश किया 2.94 लाख करोड़ का बजट, जानिए क्षेत्रवार आवंटन?
'ओडिशा में इसी साल से लागू होगी नई शिक्षा नीति..', मांझी सरकार का ऐलान