हिन्दू धर्म के अनुसार मोर पंख की बहुत मान्यता है वो इसलिए है क्योंकि मोर पंख कृष्ण जी को भी बहुत पसंद है. क्या आपको पता है की मोर पंख से हम अपनी सारी मुसीबतें दूर कर सकते है इसके सही इस्तेमाल से हम अपने भाग्य को चमका सकते है बस कुछ छोटे से उपाय करने होंगे,
आइये देखते है क्या है ये उपाय
यदि आपका कोई शत्रु है जिससे आपको डर लगता है तो आप शनिवार के दिन एक मोर पंख लेकर हनुमान जी के चौले से कुछ सिंदूर लेकर मोर पंख पर अपने दुश्मन का नाम लिखे और उस मोर पंख को अपने घर के मंदिर में रखे प्रातः काल उठकर उस मोर पंख को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे जल्द ही इसका शुभ परिणाम मिलेगा.
यदि आपके घर में किसी बच्चे को नज़र लगी है तो मोर का पंख लेकर उस बच्चे के ऊपर से नीचे घुमाए ऐसा 7 बार करे और उस मोर पंख को अपने घर के मंदिर में रख दे उसकी नज़र उतर जायेगी.
यदि आपकी कुंडली में राहू या कालसर्प है तो उन्हें हमेशा अपने पास मोर पंख रखना चाहिए. मोर और सर्प एक दुसरे के विरोधी है.
यदि आपके घर कोई बच्चा है जो बहुत जिद्दी है किसी की बात नही मानता हो तो आप उसे कृष्ण जी के मंदिर ले जाकर उसके ऊपर मोरपंख की हवा करे और उसके जिद्दीपन को मिटाने के लिए विनती करते रहे. यह उपाय आपको 5 बार करना होगा आपका बच्चा जिद करना छोड़ देगा और आपका कहना मानेगा.
धन की कमी को दूर कर सकते है लाल फूल और नारियल
विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करती है हल्दी