PM की सभा में अचानक बेहोश होकर गिरा शख्स, फिर मोदी ने जो किया उसने जीत लिया सबका दिल

PM की सभा में अचानक बेहोश होकर गिरा शख्स, फिर मोदी ने जो किया उसने जीत लिया सबका दिल
Share:

नई दिल्ली: शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी अपने ग्रीस दौरे के पश्चात बेंगलुरु पहुंचे तथा इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात की। इसके चलते प्रधानमंत्री मोदी ने वहां उपस्थित वैज्ञानिकों को संबोधित किया तथा चंद्रयान 3 के सफल मिशन के लिए उन्हें बधाई दी। तत्पश्चात, प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। इस के चलते भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम भाजपा नेता उपस्थित रहे। पालम हवाईअड्डे पर जब प्रधानमंत्री मोदी संबोधित कर रहे थे तो एक व्यक्ति बेहोश होकर गिर गया, जिसका प्रधानमंत्री की डॉक्टर टीम द्वारा उपचार किया गया। 

दरअसल, जब पीएम मोदी लोगों को संबोधित कर रहे थे तो इसी के चलते एक शख्स वहां बेहोश होकर गिर गया। प्रधानमंत्री मोदी की नजर जैसी ही इस व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने कहा, 'मेरे साथ जो डॉक्टर की टीम है, जरा उन्हें वहां भेज दीजिए। डॉक्टर जरा देख लें उनको। उनको हाथ पकड़कर ले जाइए कहीं, बैठा दीजिए औऱ जूते वगैरह खोल दीजिए।' हवाईअड्डे पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'इतनी कड़ी धूम में आप सभी का यहां आना और चंद्रयान के कामयाबी को सेलिब्रेट करना और मुझे भी सेलिब्रेशन में भागीदार बनने का सौभाग्य मिले, ये भी मेरा सौभाग्य है। इसके लिए मैं आप सबका अभिनंदन करता हूं।' 

पीएम मोदी ने कहा, 'आज जहां पर चंद्रयान-3 लैंड किया गया है उस प्वाइंट को एक नाम दिया गया और वो नाम दिया गया है- शिवशक्ति। आज जब शिव की बात होती है शुभम होता है तथा शक्ति की बात होती है तो मेरी देश की नारी शक्ति की बात होती है। जब शिव की बात होती है तो हिमालय याद आता है और शक्ति की बात होती है तो कन्याकुमारी याद आता है। हिमालय से कन्याकुमारी तक इस भावना को उस प्वाइंट में प्रतिबिंबित करने के लिए इसका नाम शिवशक्ति तय किया है।'

'जवाहर प्वाइंट' पर कोई आपत्ति नहीं लेकिन 'शिवशक्ति' पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, जानिए क्या बोले राशिद अल्वी?

बुजुर्ग महिला के हाथ-पैर बांधकर 45 बकरियों को लेकर फरार हो गए बदमाश, हैरान कर देने वाला है मामला

MP में अज्ञात वाहन ने गायों के झुंड को रौंदा, 6 की हुई मौत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -