ठाणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले के विरूद्ध एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक ट्वीट किया। ऐसे में इस व्यक्ति को जांच के दायरे में लिया गया है। पुलिस ने ट्वीट करने वाले व्यक्ति वालचंद गीते के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 509 और 500 सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 67 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में जानकारी देने वाले विधायक जितेंद्र अहवाड ने कहा कि आरोपी ने सुले के ट्विटर हैंडल पर उनके विरूद्ध आपत्तिजनक ट्वीट किए गए हैं।
इस मामले में विधायक ने शिकायत में कहा है कि, इस तरह के आपत्तिजनक संदेशों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाऐं आहत हुई हैं। हालांकि पुलिस ने किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी होने की बात से इन्कार किया है। पुलिस का कहना है कि, इस मामले में जाॅंच की जा रही है।
सुप्रिया सुले एक कद्दावर नेता मानी जाती हैं। उनका नाम महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति में अधिक लिया गया। वे बारामती से लोकसभा सांसद हैं। गौरतलब है कि उनके संसदीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर दलित आबादी है। वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्रमुख नेता हैं।
शरद पवार ने लगाया पीएम नरेंद्र मोदी पर यह आरोप
प्रफुल्ल पटेल का दावा 2019 में पीएम बन सकते हैं पवार
एनसीपी का सम्मेलन में नहीं पहुंचे पटेल