बीजिंग: चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते ही चले जा रहे है। चीन निरंतर कोविड से जुड़े आंकड़े और जानकारी छिपाने के लिए नए नए पैंतरे भी चल रहे है। चीन का दावा है कि वहां पिछले 6 दिन से कोरोना से किसी की जान नहीं गई है। लेकिन चीन से जो वीडियो सामने आ रहे हैं, वे कुछ और ही कहानी बयां भी करने लगे है।
ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने चीन के शंघाई शहर का एक वीडियो शेयर किया है। जिसके शंघाई के अस्पताल में शवों के ढेर दिखाई दे रहे है। उनके अनुसार, ये वीडियो 24 दिसंबर का है। इतना ही नहीं जेंग ने एक वीडियो अनसन शहर का भी साझा किया है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से चीन में फ्यूनरल होम फुल हो गए हैं। अंतिम संस्कार के लिए लंबी वेटिंग भी है। कोरोना के निरंतर हो रहीं मौतें के चलते फ्यूनरल होम की पार्किंग में शवों को रखा जा रहा है।
Dec 24, a hospital in #Shanghai.#chinacovid #ChinaCovidCases #ChinaCovidSurge #ChinaCovidDeaths #ChinaCovidNightmare #COVID #COVID19 #ZeroCovid #CCPVirus #CCP #China #CCPChina pic.twitter.com/MLC9NxoZNs
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) December 27, 2022
कोरोना का कहर शंघाई शहर में भी जारी है। यहां कोरोना के निरंतर केस बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना के चलते बहुत लोगों की जान भी जा रही है। ऐसे में शंघाई के श्मशान घाटों में भर्तियां भी की जा रही है। लोग जो शव उठा सकें, वे इसके लिए आवेदन भी कर पाएंगे। इतना ही नहीं जो लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें वरीयता दी जा रही है।
पाकिस्तान के 'आतंकवाद' से सऊदी अरब भी डरा ! अपने नागरिकों के लिए जारी किया अलर्ट
बर्फीले तूफान के आगे अमेरिका बेबस ! अब तक 50 लोगों की मौत, -40 तक गिरा तापमान