एक ऐसी जगह जो मोह लेगी आपका मन

एक ऐसी जगह जो मोह लेगी आपका मन
Share:

घूमने का शौक किसको नहीं होता हैं, लेकिन कई बार तो हमारी छुट्टियां यूँ ही बेकार चली जाती है और हम कही जा भी नहीं पाते। कई बार जिसके बारें में सोचा कर हम बहुत ही परेशान भी हो जाते है, तो वहीँ कई स्थान ऐसे भी होते है जहां एक बार जाने से बाद वापस आने का भी मन नहीं करता है। तो चलिए आज हम आपको इन्ही में से कुछ खास स्थान की सैर करवातें है....... 

ब्लेड आइलैंड : उत्तरी सिल्वेनिया में बसा हुआ ब्लेड आइलैंड की खूबसूरती का कोई ठिकाना नहीं है, यह यूरोप में आता है।  कहा जाता हैं कि यहाँ कई बेहद ही सुंदर झील और झरने है, जो किसी की पर्यटक का मन मोह लेने के लिए काफी है। वैसे तो इस स्थान पर प्रतिवर्ष लाखों की मात्रा में पर्यटक यहाँ घूमने आते है। ब्लेड आइलैंड को एक और नाम से जाना जाता है और वह है ब्लेड लेक।  हम बता दें कि  ये सुंदर झील और झरने ल्युब्ल्याना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 35 किलोमीटर पर बसे हुए है।  

इतना ही नहीं ब्लेड आइलैंड पर भ्रमण करने के लिए एक से बढ़कर एक  स्थान मौजूद है, यदि आप यहां छुट्टियां बिताने का मन बना रहे है, तो यह एक शानदार अनुभव होगा, आप इस स्थान पर अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी जा सकते है।  यहाँ कीसबसे ज्यादा मन को मोह लेने वाली बात और जगह यहाँ बसा हुआ ब्लेड शहर है, आईलैंड में कई ऊंचीं इमरतें और 17वीं शताब्दी का चर्च भी भी मौजूद है। अगर आप यहां जा रहे हैं तो झील के सामने ही BW प्रीमियर होटल है जहां रुक कर इस जगह का आनंद उठा सकते है।

सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह होटल झील के बेहद ही करीब है, जिसका रास्ता कुछ ही देर में आप तय कर सकते है। यहीं पर ब्लेड कैस्टल रेस्टोरेंट भी है जहां झील के पास बैठकर आप डिनर या ब्रेकफास्ट का मज़ा भी भरपूर उठा सकते है। यहां का ब्लेड क्रीम केस बहुत प्रसिद्ध है। 

इस खास मौके पर फ्री में देख सकेंगे ताजमहल

भारत की ये जगहें है सबसे ठंडी, सालभर मिलता है स्नोफॉल का मजा

बारिश में भूल से भी ना जाएं मणिपुर, इन बातों का खास रखें ध्यान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -