पिछले एक महीने से बॉलीवुड इंडस्ट्री में #Metoo कैम्पेन की लहर काफी तेजी से दौड़ रही है. अब तक इस कैम्पेन पर प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे कई स्टार्स अपनी प्रतिक्रिया दें चुके हैं और अब मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने भी #Metoo कैम्पेन पर अपनी राय रखी है. हाल ही में रहमान ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने औरतों को सम्मान देने की बात कही.
मीटू कैंपेन में फंसे राहुल जौहरी की मुश्किलें बढ़ी, जबाव देने का समय हुआ खत्म
रहमान ने अपने ट्वीट में लिखा कि- 'इस मूवमेंट में अब तक जितने भी लोगों के नाम सामने आए चाहे वो पीड़िता हो या फिर आरोपी दोनों के नाम जानकर वो हैरान हैं. उन्हें ये देखकर काफी अच्छा लगेगा कि फिल्म इंडस्ट्री में औरतों के लिए उतना ही आदर और सम्मान रखे जितना किसी पुरुष के लिए रखते है. ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है इस मूवमेंट के बहाने पीड़िता अपनी बातों को खुलकर रख रही हैं.'
#MeToo : अब सामने आई यह टीवी एक्ट्रेस, बताई दिल की बात
रहमान ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि 'वो अपनी टीम और उससे जुड़े लोगों को लेकर हमेशा से अच्छा माहौल बनाना चाहते हैं जो सबके लिए बहुत ही अच्छा और खुशनुमा रहे. उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि सोशल मीडिया के जरिए हर पीड़िता अपनी बात रख रही है.' आपको बता दें #Metoo कैम्पेन की शुरुआत हॉलीवुड इंडस्ट्री से हुई थी. इसके बाद भारत में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाकर इस कैम्पेन को आग की तरह फैला दिया था.
बॉलीवुड अपडेट...
अब राखी लेंगी तनुश्री से बदला, करेंगी 50 करोड़ के मानहानि का केस
'सावधान इंडिया के होस्ट से बर्दाश्त नहीं हो रही 'मी टू' से सामने आई गंदगी
यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण 'इंडियन आइडल' ने दिखाया अनु मलिक को बाहर का रास्ता