राजस्थान में महामारी का संक्रमण निरंतर बढ़ता ही जा रहा है. इस दौरान शनिवार को शहरों में कोरोना का विस्फोट अंदाज देखने को मिला. राज्य में हर दिन एक हजार के आसपास नये मिल रहे हैं, किन्तु शनिवार को अब तक के 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1120 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. प्रदेश में कोरोना से अब तक 613 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को एक दिन में 11 मरीजों की मौत दर्ज की गई. फिलहाल राज्य के विभिन्न चिकित्सालय में 9379 रोगी इलाजरत हैं. इनमें से प्रवासी रोगियों की तादाद 7204 हो चुकी है.
बिहार में बाढ़ का तांडव जारी, 12 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
बता दे कि शनिवार को जोधपुर में 271 और जयपुर में 84, अलवर में 313 नये पॉजीटिव मिले. इसी के साथ राज्य में कोरोना रोगियों की तादाद 35298 हो चुकी है. शनिवार को रिकॉर्ड 1120 नये मामले सामने आये. जोधपुर में 271, भीलवाड़ा में 39, बाड़मेर में 36, जयपुर में 35, भरतपुर में 29, पाली में 29, बीकानेर में 27, अजमेर में 26, राजसमन्द में 18, करौली में 15, बांसवाडा में 11, सवाई माधोपुर में 6, धौलपुर में 5, जालोर में 4, बूंदी में 3, झालवाड़ में 5, चित्तौड़गढ़ में 2, गंगानगर में 2 कोरोना के सकारात्मक केस मिले है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर जागी उम्मीद, टेस्ट में मिली सफलता
राज्य में कोरोना से अब तक 613 मृत्यु हो चुकी हैं. शनिवार को 11 मृत्यु दर्ज की गईं. अजमेर में 6, कोटा में तीन, नागौर में एक और झुन्झुनू में एक मृत्यु हुई. राज्य में अब तक 25306 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. फिलहाल 9379 एक्टिव मामले हैं. शनिवार को 759 मरीज ठीक हुए.अब जोधपुर में 5888, जयपुर में 4803 पॉजिटिव केस हो गए हैं. जोधपुर में ईरान से आए 61 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं. वहीं बीएसएफ के 59 जवान भी पॉजिटिव पाये गये हैं. अलवर में 2764, भरतपुर में 2331, पाली में 2324, बीकानेर में 1696, अजमेर में 1481, कोटा में 1263, नागौर में 1230, बाड़मेर में 1167, धौलपुर में 1098, उदयपुर में 1087, जालोर में 1033, सिरोही में 791, सीकर में 845, चूरू में 563, डूंगरपुर में 559, झुन्झुनू में 528, राजसमन्द में 515, भीलवाड़ा में 485, झालावाड़ में 441 कोरोना मरीज मिल चुके है.
कर्नाटक : लॉकडाउन से प्रदेश सूचना आयोग का काम पड़ा ठप
रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार का मामला, समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली समेत 3 दोषी करार
बाढ़ प्रभावित इलाकों में बहुमंजिले भवन का निर्माण करेंगी कर्नाटक सरकार