लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन ODI मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को लंदन के ओवल ग्राउंड में खेला गया। भारतीय पारी के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के एक शॉट से छोटी बच्ची जख्मी हो गई। बाद में रोहित शर्मा ने चोट लगने पर चिंता प्रकट की और बच्ची का हाल-चाल जाना। वहीं, इस घटना के दौरान 5 मिनट के लिए मैच रुका रहा।
Nice gesture from England Physio who are rushing towards the little girl who was injured from the ball which was hit by Rohit Sharma.#INDvsENG pic.twitter.com/fCHcu1FfXq
— Shubham???????? (@LoyalNCTFan) July 12, 2022
दरअसल, भारतीय पारी के 5वें ओवर में रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया। वहीं, विली ने तीसरी गेंद शॉट पिच डाली, जिसे रोहित ने स्कॉयर लेग ब्राउंड्री की तरफ पुल कर दिया। रोहित के बल्ले से लगकर गोली की तरह निकली गेंद स्टैंड में बैठी छोटी बच्ची को जा लगी। हालांकि, गनीमत रही कि बच्ची को अधिक गंभीर चोट नहीं आई। चोट लगने के फ़ौरन बाद इंग्लैंड ने अपनी मेडिकल टीम को बच्ची के पास पहुंचाया गया।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) July 12, 2022
जैसे ही बच्ची को चोट लगी इंग्लैंड की टीम ने मानवता का परिचय देते हुए फौरन स्टैंड में बच्ची को देखने के लिए मेडिकल टीम रवाना की। बच्ची के स्वस्थ होने की खबर के बाद खेल फिर से शुरू किया गया। मैच के बाद रोहित ने बच्ची का हाल जाना। बता दें कि, इस ODI मैच में रोहित शर्मा ने 58 गेंद में सबसे अधिक 76 (नाबाद) रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए। इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 131 का रहा। ये वनडे में शर्मा का 45वां अर्धशतक है। 111 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपने एक भी विकेट गंवाए बिना ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
ICC रैंकिंग में 'टीम इंडिया' का जलवा बरकरार, बनी विश्व की पहली ऐसी टीम
जोशना चिनप्पा का बड़ा बयान, कहा- "राष्ट्रमंडल खेलों में युगल वर्ग में पदक जीत..."
Ind Vs Eng: बुमराह की आंधी में उड़े 'अंग्रेज़', भारत ने 10 विकेट से जीता मैच