अहमदाबाद: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में आज यानी मंगलवार (7 फ़रवरी) की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. राजमार्ग के किनारे खड़े एक ट्रक में एक ईको कार जा घुसी. हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सायला पुलिस ने इस संबंध में बताया है कि हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना पर मौके पर बचाव दल पहुंचा और सभी शवों को बाहर निकाला गया.
एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि ईको कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोडासा से राजकोट की तरफ जा रही थी, तभी एक गांव के पास खड़े एक ट्रक से पीछे से जा टकराई. कार में सवार सभी चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मीडिया रिपोट्स के अनुसार, साबरकांठा जिले के मोडासा तालुका के अंतर्गत आने वाले वोल्वो गांव निवासी सभी मृतक एक ही परिवार से हैं. मृतकों की शिनाख्त वसंतभाई खांट (25), कालिदास खांट (40) धीरूभाई खांट (55) और अजय (16) के रूप में की गई है. पुलिस को एक चश्मदीद ने बताया कि सुबह के समय कोहरा बहुत था. जिसके चलते हो सकता है कि ईको कार ड्राइवर को सड़क किनारे खड़ा ट्रक न दिखा हो. जिसके कारण उसकी कार की टक्कर हो गई.
इस दर्दनाक हादसे में पलक झपकते ही एक पूरा परिवार खत्म हो गया. मृतकों में सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. यह सभी साबरकांठा जिले के मोडासा तालुका के अंतर्गत आने वाले वोल्वो गांव के निवासी थे. वहीं, घटना से रिश्तेदारों में कोहराम मचा है. मरने वालों के शव कार के दरवाजों को कटर से काटकर निकाला गया.
'इसके सामने काम नहीं करती सत्ता विरोधी लहर.', पीएम मोदी ने सांसदों को दिया जीत का मंत्र
झारखंड: सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर में भड़की भीषण आग, मां-बेटी की जिन्दा जलकर मौत
'पहले की बेटी की जमकर पिटाई, फिर खुद ही अस्पताल ले गया बाप', जानिए पूरा मामला