सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, कइयों की गई जान

सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, कइयों की गई जान
Share:

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जमुनिया गांव के समीप महू-नीमच हाईवे पर तेज गति कार ने सड़क पर काम कर रहे श्रमिकों को रौंद दिया। दुर्घटना में 4 श्रमिकों की मौत हो गई, 12 लोग घायल हो गए। चोटिल व्यक्तियों में सात मजदूर हैं एवं पांच लोग कार में सवार थे। सभी श्रमिक यूपी के अलीगढ़ व बुलंदशहर के रहने वाले हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अपराधी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी घटना की पुष्टि की है। खबर के अनुसार, घटना रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के जमुनिया फंटे के पास की बताई गई है। जमुनिया के पास कुछ श्रमिक पुलिया पर रैलिंग लगाने का काम कर रहे थे। मंगलवार शाम को इंदौर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर श्रमिकों को रौंद दिया। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि चार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के पश्चात् चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण और टोल कर्मी मौके पर पहुंचे तथा चोटिल व्यक्तियों को निकाला। चोटिल व्यक्तियों को एंबुलेंस और लोडिंग वाहन की सहायता से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी चिकित्सालय पहुंच गए थे। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं विधायक दिलीप मकवाना ने चिकित्सकों को घायल लोगों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।

वही चोटिल व्यक्तियों के मुताबिक, फोरलेन पर 100 मीटर दूर साइन बोर्ड भी लगे थे। कार की गति तेज थी। वो अचानक हमारी तरफ आई तथा संभलने का अवसर भी नहीं दी। कुछ लोग कार से टकराकर दूर तक जा गिरे थे, जो कार के नीचे दब गए, उनकी मौत हो गई। दुर्घटना में टीटू पिता सुरेश (20), विकास पिता राकेश कश्यप (19), हरिओम पिता हरप्रसाद (22) एवं एक अन्य की मौत हो गई। मृतक यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले हैं। घायल श्रमिकों में ग्राम मथना जिला अलीगढ़ के रहने वाले 18 वर्षीय दीपक कुमार पिता जगमोहन सेन सहित 17 वर्षीय योगेश पिता महेश, 32 वर्षीय मनवीरसिंह पिता मंगल सिंह, 31 वर्षीय ओमपाल पिता मंगल सिंह, 18 वर्षीय अमित पिता दलवीर सिंह, 17 वर्षीय चंदू पिता शेर सिंह व 18 वर्षीय आशीष पिता नाहर सिंह सभी निवासी ग्राम मलिकपुरा जिला अलीगढ़ (यूपी) सम्मिलित हैं। वहीं कार में सवार सौरभ शैलेन्द्र जैन (28) निवासी पैलेस रोड रतलाम, उनकी मां शालिनी जैन (52) व नानी शांता जैन (75) निवासी नई आबादी मन्दसौर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कार सवार दो अन्य चोटिल व्यक्तियों को निजी चिकित्सालय  ले जाया गया है।

बड़ी खबर: AAP नेता के साले समेत 3 लोग हुए गिरफ्तार

जानिए कब और क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस?

8 अरब हुई दुनिया भर की आबादी...जल्द ही चीन को पीछे छोड़ सकता है भारत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -