कोरोना को मात देने वालों को हो सकती है ये लाइलाज बीमारी, ताउम्र झेलना पड़ सकता है दर्द

कोरोना को मात देने वालों को हो सकती है ये लाइलाज बीमारी, ताउम्र झेलना पड़ सकता है दर्द
Share:

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. बीते 6 महीनों में  दो करोड़ से अधिक लोग इस वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं, तो मरने वालों की संख्या 7 लाख 34 हजार के पार पहुंच गई है. इसके बाद भी कोरोना संक्रमण का कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है. इस बीच कई तरह के अध्ययन भी सामने आए हैं, जिनमें से एक में ये दावा किया गया है कि कोरोना संक्रमण से रिकवर होने के बाद भी लोग क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम (Chronic fatigue syndrome) के शिकार हो सकते हैं, जिसका कोई स्थाई उपचार ही नहीं है.

इसका सीधा सा मतलब ये है कि कोरोना से जान भले बच जाए, किन्तु ये अपने पीछे ऐसी बीमारी छोड़कर जा सकता है, जिसका दंश आपको ताउम्र झेलना पड़ सकता है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रेवेंशन सेंटर ने दावा किया है कि कोरोना से रिकवर हुए 35 फीसदी लोगों में क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम मिला है, जो काफी चिंताजनक बात है. ये रिपोर्ट 24 जुलाई तक के मामलों के अध्ययन के बाद तैयार की गई है.

CDC ने कोरोना से स्वस्थ हुए 229 लोगों के बीच ये सर्वे किया, जिसमें से 35 प्रतिशत लोग क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम से पीड़ित पाए गए. इस सिंड्रोम का कोई एक लक्षण नहीं है. सबमें इसके अलग अलग या कई लक्षण और समस्याएं एक साथ देखी गई. इस समस्या के ठीक होने में कई बार दशकों का वक़्त लगता है और कई गंभीर बीमारियों से उपचार के बाद ये सिंड्रोम लोगों में पाया जाता है. यानि कि कोरोना महामारी इस क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम को बढ़ाने वाले एक और कारण के रूप में ही सामने आया है. 

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) ने कामटेक एसोसिएट्स के साथ किया समझौता

केरल लैंडस्लाइड: बचाव अभियान अब भी जारी,अब तक 48 लोगों की गई जान

हरे निशान के साथ खुला शेयर बाज़ार, सेंसेक्स ने लगाई 372 अंकों की छलांग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -