सतारा : महाराष्ट्र के सतारा जिले से आम चुनाव में किन्नर प्रशांत वारकर ने भी लड़ने का ऐलान करके राजनितिक माहौल गर्म कर दिया है. चुनाव लड़ने की बात कहने वाले प्रशांत का कहना है कि वो चुनाव में इसलिए उतरना चाहते है, ताकि उनके समाज के लोगों को सामाजिक मान्यता मिल सके. इसके साथ ही उनका कहना है कि कोई भी राजनितिक पार्टी हो, किसी ने भी उनके समाज के लिए कोई कार्य नहीं किया है, जिस वजह से इस समाज के लोग काफी पिछड़े हुए है.
लोकसभा चुनाव: आखिर लालू के सामने झुकी कांग्रेस, 9 सीटों पर लड़ने को हुई राजी
प्रशांत का कहना है कि अगर वे चुनाव जीत जाते है तो वे सबसे पहले सतारा जिले के किसानों की हालत मे सुधार करने के लिए प्रयास करेंगे. इसके साथ ही जिले में पानी की दिक्कत को हल करना, सड़कों की हालत मे सुधार करना, युवाओं को लिए नौकरी का इंतज़ाम करना जैसे कार्य करने उनकी प्राथमिकता मे शामिल होंगे.
लोकसभा चुनाव: शिवसेना ने जारी किए प्रत्याशियों के नाम, यहाँ देखिए पूरी लिस्ट
प्रशांत के अनुसार, सतारा शहर महाराष्ट्र का सबसे अच्छा जिला बन सकता है बस आवश्यकता है इसके लिए सच्चे मन से कार्य किया जाए. प्रशांत का कहना है कि वो तो चाहते कि जिले की सभी पार्टी एकजुट होकर उनका समर्थन करे. जिससे पहली दफा किसी किन्नर को बगैर चुनाव लड़े ही लोकसभा में जाने का अवसर मिल सके और अपने समाज की आवाज को देश के सबसे बड़ी संसद में उठाने का अवसर प्राप्त हो.
खबरें और भी:-
पाकिस्तान को 2.1 अरब डॉलर का कर्ज देगा चीन, आर्थिक संकट से उबरने में भी करेगा मदद
लोकसभा चुनाव: माकपा की चुनावी ललकार, अबकी बार- मोदी बेरोज़गार
पीएनबी घोटाला: अदालत के सामने गिड़गिड़ाया मेहुल चौकसी, कहा मैं काफी बीमार हूँ