मानव जीवन को सरल व सुखमय बनाने के लिए हिन्दू धर्म में बहुत से शास्त्र है जिनमे ऐसे कई सारे उपाये बताये गये हैं जो मानव जीवन कि हर प्रकार कि परेशानी को हल कर सकते हैं ऐसा ही एक शास्त्र ओर है जिसे चीनी शास्त्र यानि कि फेंगशुई के नाम से जाना जाता है। फेंगशुई में भी मानव जीवन कि बहुत सी परेशानी का हल बताया गया है जिसे हिन्दू धर्म के लोग भी मानते हैं ऐसा ही एक उपाये है लाॅफिंग बुध्द। जी हां लाॅफिंग बुध्द जिस घर में होता है वहां पर सकारात्मक ऊर्जा का निंरतर विस्तार होते रहता है लेकिन शायद आप इस बात से अंजान होंगे कि लाॅफिंग बुध्द भी हमारे जीवन मे परेशानी पैदा कर सकता है। परेशानी इसलिए क्योंकि लाॅफिंग बुध्द को भी घर मे रखने के कई नियम मे जिनका पालन करने पर ही वह हमें लाभ दिलाते हैं तो चलिए जानते है कौन से वह नियम हैं।
घर में लाफिंग बुद्धा रखना तभी शुभ साबित होता है जबकि कोई दूसरा व्यक्ति गिफ्ट करे। लाफिंग बुद्धा को अपने लिए क्यों नहीं खरीदना चाहिए शायद इस बात को बहुत कम लोग जानते होंगे। भारत में लाफिंग बुद्धा को लोग सजावट की वस्तु के रूप में जानते हैं। साथ ही कुछ लोग ऐसे हैं जो कि लाफिंग बुद्धा को वास्तु शास्त्र की दृष्टि से भे घर में रखते हैं। चीन के लोग लाफिंग बुद्धा की खरीददारी को लेकर बहुत सख्त हैं। वे कभी लाफिंग बुद्धा को अपने लिए नहीं खरीदते इसके पीछे उनकी मान्यता यह है कि किसी भी व्यक्ति को इतना स्वार्थी नहीं होना चाहिए कि वे अपने लिए धन और खुशहाली की कामना हेतु लाफिंग बुद्धा खरीदें।
जो लोग ऐसा करते हैं, जो अपने लिए ही लाफिंग बुद्धा खरीदते हैं, उन्हें कभी भी इस अलौकिक मूर्ति से आशीर्वाद प्राप्त नहीं हो सकता। वह मात्र सजावट की वस्तु बनकर ही रह जाता है और जिस उद्देश्य, यानि धन, खुशहाली और सकारात्मकता, की प्राप्ति हेतु इसे खरीदा जाता है वह फलित नहीं हो पाता। यह तभी फलदायी साबित होता है जब कोई व्यक्ति इसे बिना किसी स्वार्थ और सामने वाले का हित सोचते हुए ही इसे भेंट करे।
घर में एज्युकेशन टाॅवर कि मौजूदगी मात्र से बच्चे बनते है समझदार
जीवन में सफलता दिलाने के लिए इन रंगों का होता है विशेष महत्व
जिस जगह होता है यह टाॅवर उस घर के बच्चे बनते हैं प्रगतिवान
इन चीजों का घर में होना पॉजिटिव एनर्जी को करता है इन्वाइट