एक अनोखा गांव जहां गाँधी जी की कसम खाकर होता है सारे विवादों का समाधान

एक अनोखा गांव जहां गाँधी जी की कसम खाकर होता है सारे विवादों का समाधान
Share:

रायपुर : भत्रा गांव जो की ओडिशा में स्थित हैं. यहाँ पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मंदिर बना हुआ है जहा सुबह शाम भजन के रूप में रामधुन की गूंज सुनाई देती है. गाँधी जी को पूजा भी जाता है. यहाँ 46 साल से ये पूजा हो रही हैं. किसी भी प्रकार के घरेलु विवादों से लेकर अन्य झगड़ों के लिए भी उनके आगे जाया जाता है.

नई-नवेली बहू ससुराल जब गांव में कदम रखती हैं तो पहले आशीर्वाद लेने के लिए गांधी मंदिर ले जाया जाता है. इस गांव पर गांधीजी के विचारों का असर इतना पड़ा कि यहाँ किसी भी प्रकार का भेदभाव, छुआछूत जैसी समस्याओं नहीं हैं यदि मंदिर की बात की जाये तो मंदिर के प्रवेश द्वार पर हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की प्रतिमा है गांधीजी यहाँ पर हाथो में गीता लिए बैठे हुई प्रतिमा में है।

इस मंदिर 11 अप्रैल 1974 पूर्व विधायक अभिमन्यु कुमार 93 साल पहले इस मंदिर की नीव रखी थी. यहाँ रोज एक घंटे रामधुन होती है, जिसमें पूरा गांव शामिल होता है। गांव के बुजुर्ग टिकेश्वर छुरिया व बनमाली कुम्हार का कहना है कि गांधीजी इंसान के रूप में भगवान लगते हैं। उनका कहना है कि उन सभी के घरों में गांधीजी की तस्वीर लगी है। इस गांव में गाँधी जी के विचारों को युवाओं में आत्मसात कर लिया है। इस गांव कि खासियत है कि यहाँ कोई भी नशा नहीं करता है.यहाँ पर विवाद भी कम होते है यदि कोई विवाद होता है तो उसके लिए पुलिस तक जाने की आवश्यकता नहीं होती है.

बिहार: बजरंग दल के नेता को गोलियों से भूना, कुँए में तैरती मिली लाश

वो शक्स जो बीस बार हो चुका था गिरफ्तार, फिर भी बना एक देश का राष्ट्रपति

ऑटोरिक्शाकारकंटे भार्या में मुख्य भूमिका निभाएंगे सूरज वेनजारामुडु

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -