उज्जैन। उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत उज्जैन में शिक्षक श्रीमती रिंकी राठौर श्री रवि राठौर निवासी बेगमपुरा के घर आई नन्ही परी का पुष्पमाला, शॉल श्रीफल मिठाई और सम्मान पत्र भेंट कर स्वागत और अभिनदंन किया गया।
अभियान प्रमुख श्री अशोक राठौर ने बताया कि राठौर समाज में बेटी के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए सामाजिक उत्प्रेरक श्री आर.एन. राठौर (उज्जैन) की प्रेरणा से मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में राठौर समाज द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है इसमें अभी तक मप्र में 187 नन्ही परी का पंजीयन हुआ है। इसी क्रम में बेगमपुरा उज्जैन निवासी श्रीमती रिंकी श्री रवि राठौर के घर जाकर नन्ही परी और माता पिता का सम्मान श्री मदनलाल राठौर साबू खेड़ी, मोहनलाल दशोरा, सत्यनारायण राठौर शिप्रा ट्रेडर्स, धर्मेन्द्र राठौर पत्रकार, हेमन्त राठौर, मोहन राठौर, अनिल राठौर, मनोहरलाल राठौर,रमन राठौर, शिवनारायण राठौर काकाजी, हेमन्त राठौर, राधेश्याम राठौर,सुरेश राठौर नीलगंगा, रूपेश राठौर आदि ने किया ।
नन्ही परी उत्सव के प्रायोजक श्री भेरूलाल देवड़ा थे। समाज में जन्म लेंने वाली सभी बेटियो और उनके माता पिता का सम्मान किया जा रहा है समाजजनों से अनुरोध है कि बेटी के जन्म की सूचना देकर सहयोग करें। उन्नत समाज निर्माण में भागीदार बनें।
इस दरिंदे पिता ने किया अपनी ही बेटी के साथ 3 हज़ार बार रेप, हुई 7 बार प्रेग्नेंट