आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत पंचांग देखकर करते हैं ऐसे में आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं आज का पंचांग.
आज का पंचांग - पंचक जारी है. आशा दशमी. सौरभौम दशमी. आरोग्य दशमी. सूर्य दक्षिणायन. सूर्य दक्षिण गोल. हेमंत ऋतु. मध्याह्न 1.30 बजे से सायं 3 बजे तक राहु कालम.
16 कार्तिक (सौर) शक 1941, 23 कार्तिक मास प्रविष्टे 2076, 9 रवि-उल-अव्वल सन् हिजरी 1441, कार्तिक शुक्ल दशमी प्रात: 9.55 बजे तक उपरांत एकादशी, शतभिषा नक्षत्र प्रात: 9.15 बजे तक तदनंतर पूर्वा भाद्रपदा नक्षत्र, ध्रुव योग प्रात: 8.42 बजे तक पश्चात व्याघात योग, गर करण, चंद्रमा रात्रि 5.29 बजे (सूर्योदय से पहले) तक कुंभ राशि में उपरांत मीन राशि में.
यहाँ जानिए आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल