आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत पंचांग देखकर करते हैं और ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का पंचांग. आज मंगलवार होने के साथ पुनर्वसु नक्षत्र में रहेगा और सूर्य और चंद्रमा की स्थिति से व्यतिपात नाम का योग बन रहा है. इसी के साथ आज द्वादशी तिथि रहेगी और ये यशोबली और सर्वसिद्धिकारी तिथि मानी गई है. कहा जाता है इसके देवता श्री हरी हैं और इसे भद्रा तिथि भी कहते हैं. आज तिथि, वार और नक्षत्रों से मिलकर त्रिपुष्कर योग बन रहा है और इस योग में किए गए शुभ काम का तिगुना फल मिलता है या कह सकते हैं वो ही काम तीन बार और करने का योग बनता है. इसी के साथ ही इस तिथि में कोई भी शुभ और महत्वपूर्ण काम करने से सफलता मिलती है और इसी के साथ कुछ महत्वपूर्ण काम विजय और गोधूलि मुहूर्त एवं चौघड़िया मुहूर्त देखकर किए जा सकते हैं.
अभिजित मुहूर्त - ज्वेलरी, सम्पत्ति, नई मशीनरी और वाहन आदि खरीदी के लिए.
सुबह - 11:42 से दोपहर 12:20 तक
विजय मुहूर्त - नए व्यवसाय की शुरुआत कोर्ट-कचहरी के मामले और प्रतियोगिता की तैयारी के लिए
दोपहर - 2:30 से दोपहर 3:15 तक
गोधूलि मुहूर्त - कोई भी मांगलिक प्रसंग या पूजा-पाठ आदि के लिए
शाम - 07:02 से शाम 07:30 तक
आज इन मुहूर्तों में भी कर सकते हैं शुभ काम.
चौघड़िया कब से कब तक
चल 09:11 10:47
लाभ 10:47 12:23
अमृत 12:23 13:58
शुभ 15:34 17:09
लाभ 20:09 21:34
शुभ 22:58 24:23
ये हैं आज के अशुभ समय - इनमें कोई शुभ काम न करें.
चौघड़िया कब से कब तक
रोग 06:00 07:36
उद्वेग 07:36 09:11
काल 13:58 15:34
रोग 17:09 18:45
काल 18:45 20:09
राहुकाल से लेकर शुभ मुहूर्त तक यहाँ जानिए आज का पंचांग
यहाँ जानिए आज का राहुकाल, शुभ मुहूर्त और पंचांग
यहाँ जानिए आज का राहुकाल, शुभ मुहूर्त और पंचांग