दुनियभर के सभी लोगों को अपने दिन की शुरुआत आज का पंचांग देखकर करनी चाहिए. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का पंचाँग जो बहुत शुभ है. आइए जानते हैं आज का पंचांग हिंदी में.
आज का पंचांग- 8 अप्रैल 2019, सोमवार. मन्वादि. दोलोत्सव. गौरी तृतीया. शिव-शक्ति पूजा. सूर्य उत्तरायण. सूर्य उत्तर गोल. वसंत ऋतु. आज आप कोई शुभ करने का विचार कर रहे हैं तो पहले यहां देखकर आज के शुभ मुहूर्त व राहुकाल के बारे में जान लें. आज प्रात: 7.30 बजे से 9.00 बजे तक राहु कालम् है. इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए.
वहीं आज शुभ काम करने के लिए अभीजित मुहूर्त दिन के 11.40 बजे से दोपहर 12.24 बजे तक रहेगा. 8 अप्रैल, सोमवार, 18 चैत्र (सौर) शक 1941, 25 चैत्र मास प्रविष्टे 2076, 2 शाबान सन् हिजरी 1440. आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि सायं 4.15 बजे तक रहेगी, उपरांत चतुर्थी तिथि लग जाएगी. आज भरणी नक्षत्र प्रात: 9.42 बजे तक रहेगा, उसके बाद कृत्तिका नक्षत्र, प्रीति योग रात्रि 8.10 बजे तक रहेगा पश्चात् आयुष्मान योग, गर करण, चंद्रमा सायं 3.53 बजे तक मेष राशि में उपरांत वृष राशि में.
आज है स्नानदान श्राद्ध की अमावस्या, जानिए पंचांग