आजकल लोग पंचांग देखकर अपने दिन के शुभ और अशुभ मुहूर्त का ज्ञान कर लेते हैं और आज हम भी आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 13 अगस्त का पंचांग. आज 13 अगस्त मंगलवार को सूर्य-चंद्रमा की स्थिति से प्रीति नाम का योग बन रहा है. वहीं आज चंद्रमा उत्तराषाढ़ नक्षत्र में रहेगा. जिससे मानस नाम का शुभ योग बन रहा है. इसी के साथ अगर आप कोई काम करने की साेच रहे हैं तो यहां देखकर आज के राहुकाल के बारे में जान सकते हैं. आपको बता दें कि इस समय में कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए और आज राहुकाल 15:54 PM से 17:31 PM तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. वहीं आज शुभ काम करने के लिए अभीजित मुहूर्त 11:42 AM से 12:22 PM तक रहेगा.
आज का पंचांग-
सूर्योदय 06:04 AM
सूर्यास्त 19:07 PM
चन्द्रोदय 09:14 AM
चन्द्रास्त 21:59 AM
पक्ष शुक्लपक्ष
तिथि त्रयोदशी
नक्षत्र उत्तराषाढ़ा
सूर्य राशि कर्क
चंद्र राशि मकर राशि में
राहुकाल राहुकाल 15:54 PM से 17:31 PM तक
(राहुकाल में कोई भी शुभ काम करना वर्जित होता है)
अभिजीत मुहूर्त 11:42 AM से 12:22 PM तक रहेगा.
द्रिक ऋतु वर्षा
वैदिक अयन दक्षिणायण
वैदिक ऋतु वर्षा
रक्षाबंधन के दिन इस समय शुरू होगा राहुकाल, भूल से भी भाई को ना बांधे राखी
यहाँ जानिए आज का पंचांग, राहुकाल और शुभ मुहूर्त
यहाँ जानिए आज का राहुकाल, शुभ और अशुभ मुहूर्त