आजकल पंचांग देखकर शुभ और अशुभ मुहूर्त का ज्ञान होता है ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 2 दिसंबर का पंचांग.
आज का पंचांग - आज है चंपा षष्ठी. मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को चंपा षष्ठी का पर्व मनाया जाता है. यह पर्व भगवान शिव के अवतार खंडोबा को समर्पित है.
आज प्रात: 10:30 से दोपहर 12 बजे तक राहु काल रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाना चाहिए. इसके अलावा पंचक रात्रि 12.26 बजे से शुरू हो गए हैं. स्कंद षष्ठी. चंपा षष्ठी. सूर्य दक्षिणायन. सूर्य दक्षिण गोल. हेमंत ऋतु. प्रात: 7.30 मिनट से 9 बजे तक राहुकालम्.
2 दिसंबर, सोमवार, 11 अग्रहायण (सौर) शक 1941, 18 अग्रहायण मास प्रविष्टे 2076, 04 रवि-उस्सानी सन हिजरी 1441, मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी रात्रि 9 बजे तक उपरांत सप्तमी, श्रवण नक्षत्र प्रात: 11.43 बजे तक तदनंतर धनिष्ठा नक्षत्र, धु्रव योग मध्याह्न 1.37 बजे तक पश्चात् व्याघात योग, कौलव करण, चंद्रमा रात्रि 10.57 बजे तक मकर राशि में उपरांत कुंभ राशि में.
आज 9:32 AM से शुरू हो जाएगा राहुकाल, जानिए कब है शुभ मुहूर्त