आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत में पंचांग देखते हैं क्योंकि पंचांग देखने से शुभ अशुभ का ज्ञान होता है. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 24 अक्टूबर का पंचांग. आज है रम्भा एकादशी व्रत.
इस एकादशी को रमा एकादशी के रूप में जाना जाता है. माता लक्ष्मी का एक नाम रमा भी है. इसलिए इस एकादशी को रमा एकादशी कहा जाता है. यह चतुर्मास की अंतिम एकदशी है. सूर्य दक्षिणायन. सूर्य दक्षिण गोल. हेमंत ऋतु.
मध्याह्न 1 बज कर 30 मिनट से सायं 3 बजे तक राहुकालम. 24 अक्टूबर, गुरुवार, 2 कार्तिक (सौर) शक 1941, 9 कार्तिक मास प्रविष्टे 2076, 24 सफर सन् हिजरी 1441, कार्तिक कृष्ण एकादशी रात्रि 10 बज कर 19 मिनट तक उपरांत द्वादशी, मघा नक्षत्र मध्याह्न 1 बज कर 18 मिनट तक तदनंतर पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र, शुक्ल (शुक्र) योग मध्याह्न 1 बज कर 36 मिनट तक पश्चात् ब्रह्म योग, बव करण, चंद्रर्मा सिंह राशि में (दिन-रात).
यहाँ जानिए आज का पंचांग, शुभ और अशुभ मुहूर्त
आज दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगा राहुकाल, जानिए कब है शुभ मुहूर्त