आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत में पंचांग देखते हैं और ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 29 अक्टूबर का राशिफल. आपको बता दें की पंचांग हमारा मार्गदर्शन करता है और किसी भी तिथि का ज्ञान इसीसे ही होता है. इसी के साथ पंचांग से शुभ तथा अशुभ समय का ज्ञान होता है और प्रातःकाल इसे पढ़ना शुभ माना जाता है और शुभ तथा अशुभ मुहूर्त के विचार के बाद ही हम जान पाते हैं कि आज शुभ कार्य करें या मत करें. इसी के साथ नक्षत्र का महत्व बहुत ज्यादा है और चंद्रमा का गोचर सबसे महत्वपूर्ण है. इसी के साथ राशि का निर्धारण चंद्रमा से ही होती है और अभिजीत मुहूर्त सबसे अच्छा है. अगर आपको अभिजीत न मिले तो अमृत काल या विजय मुहूर्त पे शुभ कार्य होते हैं और राहुकाल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करते.
आज का पंचांग -
वार-मंगलवार
माह-कार्तिक
पक्ष-शुक्ल
तिथि- द्वितीया
नक्षत्र- विशाखा 11:15 pm तक फिर अनुराधा
करण-बालव 05:48 pm फिर कौलव
सूर्योदय-06:35 am
सूर्यास्त-05:3 7pm
सूर्य राशि-तुला
चंद्र राशि-तुला 05:37 pm तक फिर वृश्चिक
शुभ मुहूर्त- अभिजीत- 11:42 am से 12:34 pm
अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-दोपहर 3 बजे से 04:30 बजे तक
घर की नेगेटिविटी दूर करने के लिए करें वास्तु शास्त्र के यह उपाए
इस वजह से मनाई जाती है नरक चतुर्दशी, जानिए शुभ पूजा मुहूर्त
सबसे बेहतरीन और प्यार करने वाली पत्नी होती है इस राशि की लड़कियां