दुनिया के सभी लोगों को अपने दिन की शुरुआत आज का पंचांग देखकर करना चाहिए. जी हाँ, ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का पंचांग, जिसे देखने के बाद आपको अपने दिन की शुरुआत करने में आसनी मिलेगी. आइए जानते हैं आज का पंचांग.
आपको बता दें कि आज है स्नानदान श्राद्ध की अमावस्या. आज अमावस्या तिथि अपराह्न 2 बजकर 21 मिनट तक है इसके बाद प्रतिपदा तिथि लग जाएगी. पंचक जारी है. सूर्य उत्तरायण. सूर्य उत्तर गोल. वसंत ऋतु. प्रात: 10.30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक राहुकालम्.
5 अप्रैल, शुक्रवार, 15 चैत्र (सौर) शक 1941, 22 चैत्र मास प्रविष्टे 2075, 28 रज्जब सन् हिजरी 1440, चैत्र कृष्ण अमावस्या मध्याह्न 2.20 बजे तक उपरांत प्रतिपदा, रेवती नक्षत्र रात्रि 5.50 बजे तक, इंद्र योग रात्रि 10.06 बजे तक पश्चात् वैधृति योग (अहोरात्र) नागकरण, चंद्रमा मीन राशि में (दिन-रात).
जानिए 1 अप्रैल के शुभ मुहूर्त और दिशाशूल