ज्योतिषों के अनुसार सभी को अपने दिन की शुरुआत पंचांग देखकर करना चाहिए. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का पंचांग, जिसे देखकर आप अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं. आइए जानते हैं आज का पंचांग.
आज का पंचांग - सूर्य उत्तरायण. सूर्य दक्षिण गोल. शिशिर ऋतु. आज आप कोई शुभ काम करने की साेच रहे हैं तो इससे पहले यहां देखकर आप शुभ-अशुभ समय के बारे में जान सकते हैं. अपराह्न 3 बजे से सायं 4 बज कर 30 मिनट तक राहुकालम्.
5 मार्च, मंगलवार, 14 फाल्गुन (सौर) शक 1940, 21 फाल्गुन मास प्रविष्टे 2075, 27 जमादि-उस्सानी सन् हिजरी 1440, फाल्गुनी कृष्ण चतुर्दशी सायं 7 बज कर 7 मिनट तक उपरांत अमावस्या, धनिष्ठा नक्षत्र सायं 3 बज कर 15 मिनट तक तदनंतर शतभिषा नक्षत्र, शिव योग मध्याह्न 2 बज कर 31 मिनट तक पश्चात् सिद्ध योग, शकुनि करण, चंद्रमा कुंभ राशि में (दिन-रात)
ऐसा है आज का पंचाग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल