आजकल समय के साथ साथ विशेष मुहूर्त और राहुकाल का विशेष लाभ बताया गया है. वहीं आज हम आपको आज का पंचांग दिखाने जा रहे हैं.
आज का पंचांग- दुर्गाष्टमी, दधीचि जयंती व श्री राधाष्टमी आज मनाई जाएगी. आज श्री महालक्ष्मी व्रत का प्रारंभ भी हो रहा है. श्री राधा अष्टमी. दधिची जयंती. गौरी पूजन. श्री महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ. सूर्य दक्षिणायन. सूर्य उत्तर गोल.
शरद ऋतु. प्रात: 10.30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक राहुकालम्. 06 सितंबर, शुक्रवार 2019, 15 भाद्रपद (सौर) शक 1941, 22 भाद्रपद मास प्रविष्टे 2076, 06 मुहर्रम सन् हिजरी 1441, भाद्रपद शुक्ल अष्टमी रात्रि 8.43 बजे तक उपरांत नवमी, ज्येष्ठा नक्षत्र रात्रि 4.58 बजे तक तदनंतर मूल नक्षत्र, विष्कुंभ योग सायं 5.25 बजे तक पश्चात् प्रीति योग, विष्टि (भद्रा) करण प्रात: 8.40 बजे तक, चंद्रमा रात्रि 4.58 बजे तक वृश्चिक राशि में उपरांत धनु राशि में.
आज दोपहर 01:30 बजे से 03 बजे तक है राहुकाल, पंचांग हिंदी में