आजकल लोग पंचांग देखकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं और ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का पंचांग. वैसे तो हर दिन सुबह के समय पंचांग पढ़ना शुभ माना जाता है. इसी के साथ पंचांग से शुभ तथा अशुभ मुहूर्त का ज्ञान भी होता है. शुभ समय में किये गए कार्य का परिणाम भी अच्छा होता है. कहा जाता है राहुकाल में कोई भी कार्य आरंभ नहीं करना चाहिए और चंद्रमा जिस राशि तथा नक्षत्र में हो उसके स्वामीग्रह की पूजा करने से दिन अच्छा गुजरता है. अभिजीत मुहूर्त भी बहुत श्रेयस्कर होता है. प्रतिदिन मंदिर अवश्य जाना चाहिए. भगवान की परिक्रमा करने से कष्ट कटते हैं.
आज का पंचांग-
वार-शनिवार
माह-श्रावण
पक्ष-कृष्ण
तिथि- द्वितीया10:49pm तक फिर तृतीया
नक्षत्र- शतभिषा01:57pm तक फिर पूर्वाभाद्रपद
करण- गरज
सूर्य राशि-कर्क,स्वामीग्रह-चंद्रमा01:18pm के बाद सिंह राशि,स्वामी-सूर्य
चंद्र राशि- कुम्भ राशि,स्वामि-शनि
शुभ मुहूर्त-अभिजीत-अभिजीत मुहूर्त -12pm से 12:53pm तक
अशुभ मुहूर्त-राहुकाल-प्रातः09 से10:30 बजे तक
यहाँ जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल