आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत में पंचांग देखते हैं और शुभ और अशुभ समय का ज्ञान लेते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 28 अगस्त का पंचांग. आज बुधवार होने के साथ पुष्य नक्षत्र रहने वाला है जिससे मातंग नाम का शुभ योग बन रहा है. इसी के साथ आज सूर्य और चंद्रमा की स्थिति से वरीयान नाम का योग भी बन रहा है और इसके अलावा आज त्रयोदशी तिथि रहेगी. आपको बता दें कि यह जयकारी और सर्वसिद्धिकारी तिथि मानी गई है और इसके देवता कामदेव हैं. इसे जया तिथि भी कहा जाता है. इस तिथि में कोई भी शुभ और महत्वपूर्ण काम करने से सफलता मिलती है. इसी के साथ कुछ महत्वपूर्ण काम विजय और गोधूलि मुहूर्त एवं चौघड़िया मुहूर्त देखकर किए जा सकते हैं.
विजय मुहूर्त - नए व्यवसाय की शुरुआत कोर्ट-कचहरी के मामले और प्रतियोगिता की तैयारी के लिए
दोपहर - 2:30 से दोपहर 3:15 तक
गोधूलि मुहूर्त - कोई भी मांगलिक प्रसंग या पूजा-पाठ आदि के लिए
शाम - 07:02 से शाम 07:30 तक
आज इन मुहूर्तों में भी कर सकते हैं शुभ काम.
चौघड़िया कब से कब तक
लाभ 06:01 07:36
अमृत 07:36 09:11
शुभ 10:47 12:22
चर 15:33 17:08
लाभ 17:08 18:44
शुभ 20:08 21:33
ये हैं आज के अशुभ समय - इनमें कोई शुभ काम न करें.
चौघड़िया कब से कब तक
काल 09:11 10:47
रोग 12:22 13:58
उद्वेग 13:58 15:33
उद्वेग 18:44 20:08
रोग 24:22 25:47
यहाँ जानिए आज का राहुकाल और पंचांग
राहुकाल से लेकर शुभ मुहूर्त तक यहाँ जानिए आज का पंचांग
यहाँ जानिए आज का राहुकाल, शुभ मुहूर्त और पंचांग