आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत में पंचांग देखते हैं और ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानि 21 नवंबर का पंचांग.
आज का पंचांग - पंचांग को भारतीय वैदिक ज्योतिष में दर्शाया गया है और अगर आप भी दिन में कुछ खास करने की योजना बना रहे हैं तो पंचांग के अनुसार इसे तैयार कर सकते हैं. आपको बता दें कि आज भद्रा भद्रा रात्रि 10.09 बजे से लग रही है और इसके अलावा आज मध्याह्न 1.30 बजे से सायं 3 बजे तक राहु काल रहेगा. इस समय कोई शुभ कार्य न किय़ा जाए.
इसी के साथ भद्रा रात्रि 10.09 बजे से. अनला नवमी (उड़ीसा). सूर्य दक्षिणायन. सूर्य दक्षिण गोल. हेमंत ऋतु. 21 नवंबर, गुरुवार, 30 कार्तिक (सौर) शक 1941, 7 अग्रहायण मास प्रविष्टे 2076, 23 रवि-उल-अव्वल सन् हिजरी 1441, मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी प्रात: 11.29 बजे तक उपरांत दशमी, पूर्व-फाल्गुनी नक्षत्र सायं 6.29 बजे तक तदनंतर उत्तरा-फाल्गुनी नक्षत्र, वैधृति योग सायं 4.14 बजे तक पश्चात विष्कुंभ योग, गर करण, चंद्रमा रात्रि 12.03 बजे तक सिंह राशि में उपरांत कन्या राशि में.
सांय 4 बजे से शुरू होगा राहुकाल, इस वक़्त है शुभ मुहूर्त