आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत में पंचांग देखते हैं ताकि शुभ अशुभ का ज्ञान हो सके. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 8 नवंबर का पंचांग. कार्तिक मास की पूर्णिमा को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है.
मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु क्षीरसागर में चार माह शयन के बाद जागते हैं., इस दिन तुलसी विवाह भी किया जाता है. प्रबोधिनी एकादशी व्रत. तुलसी विवाह. पंचक चालू है. सूर्य दक्षिणायन. सूर्य दक्षिण गोल. हेमंत ऋतु. प्रात: 10.30 से मध्याह्न 12 बजे तक राहुकालम्.
08 नवंबर, शुक्रवार, 17 कार्तिक (सौर) शक 1941, 24 कार्तिक मास प्रविष्टे 2076, 10 रवि-उल-अव्वल सन् हिजरी 1441, कार्तिक शुक्ल एकादशी मध्याह्न 12.25 बजे तक उपरांत द्वादशी, पूर्वा भाद्रपदा नक्षत्र मध्याह्न 12.12 बजे तक तदनंतर उत्तरा भाद्रपदा नक्षत्र, व्याघात योग प्रात: 9.33 बजे तक पश्चात् हर्षण योग, विष्टि (भद्रा) करण मध्याह्न 12.25 बजे तक. चंद्रमा मीन राशि में (दिन-रात).
इनकी पूजा के बिना अधूरा माना जाता है तुलसी विवाह
देवउठनी एकादशी पर जरूर पढ़े यह कथा
हरि प्रबोधनी एकादशी पर जरूर करें व्रत, मिलेगा एक हजार अश्वमेध यज्ञों का फल