ज्योतिषों के अनुसार सभी को अपने दिन की शुरुआत आज का पंचाग देखकर करनी चाहिए. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं आज का पंचांग. सूर्य उत्तरायण. सूर्य दक्षिण गोल. शिशिर ऋतु. आज आप कोई शुभ काम करने की साेच रहे हैं तो इससे पहले यहां देखकर आप शुभ-अशुभ समय के बारे में जान सकते हैं.
प्रात: 10.30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक राहुकालम्. 01 मार्च, शुक्रवार, 10 फाल्गुन (सौर) शक 1940, 17 फाल्गुन मास प्रविष्टे 2075, 23 जमादि-उस्सानी सन् हिजरी 1440, फाल्गुन कृष्ण दशमी प्रात: 8.39 बजे तक उपरांत एकादशी, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र सूर्योदय से पहले 5.59 बजे तक तदनंतर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, सिद्धि (असृक) योग प्रात: 10.41 बजे तक पश्चात् व्यतीपात योग, भद्रा करण प्रात: 8.39 बजे तक, चंद्रमा धनु राशि में (दिन-रात)
आज है बहुत शुभ दिन, जानिए पंचांग
अगर अंगूठे से बड़ी है आपके पैर की दूसरी ऊँगली तो जरूर पढ़े यह खबर
पीएम मोदी की कुंडली में है ‘शत्रुहन्ता’ योग, करेंगे शत्रुओं का विनाश