दुनियाभर के लोग आज के समय में राशिफल से ज्यादा महत्व पंचांग को देते हैं. ऐसे में आज के समय में पंचांग देखने के बाद किसी भी कार्य को आरम्भ करने के लिए बहुत श्रेयष्कर माना जाता है. जी हाँ, वहीँ राहुकाल में कोई भी कार्य नही शुरू करें और चंद्रमा जिस राशि में स्थित हो उसका भी अपना एक महत्व है. ध्यान रहे कि उस दौरान उस ग्रह के बीज मंत्र का जप उस दिन अवश्य करना चाहिए.
आज का पंचांग -
माह-वैशाख
पक्ष-शुक्ल
वार-गुरुवार
तिथि- पंचमी 11:29 pm के बाद खष्ठी
नक्षत्र-आद्रा 03:20 pm तक फिर पुनर्वसु
करण- बव 12:15 pm तक फिर बालव
सूर्य राशि-मेष, स्वामीग्रह-मंगल
चंद्र राशि- मिथुन, स्वामीग्रह-बुध
सूर्योदय- 05:38 am
सूर्यास्त; 06:55 pm
शुभ मुहूर्त- अभिजीत मुहूर्त- 11:51 am से 12:44 pm
अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-दोपहर 01:30 से 03 बजे तक
यहाँ जानिए आज का पंचांग, राहुकाल और शुभ मुहूर्त