आज के समय में लोगों को अपने दिन की शुरुआत पंचांग और पंचक को देखकर करनी चाहिए. तो आइए जानते हैं आज का पंचांग.
पंचक रात्रि 1 बज कर 18 मिनट पर समाप्त. मधु तृतीया. सूर्य उत्तरायण. आज आप कोई शुभ काम करने की साेच रहे हैं तो इससे पहले यहां देखकर आप शुभ-अशुभ समय के बारे में जान सकते हैं. आज राहुकाल प्रात: 9 बजे से प्रात: 10 बज कर 30 मिनट तक तक रहेगा. अभीजित मुहूर्त 11:40 से 12:15 तक रहेगा.
सूर्य दक्षिण गोल. शिशिर ऋतु. 9 मार्च, शनिवार, 18 फाल्गुन (सौर) शक 1940, 25 फाल्गुन मास प्रविष्टे 2075, 1 रज्जब सन् हिजरी 1440, फाल्गुन शुक्ल तृतीया रात्रि 3 बज कर 2 मिनट तक उपरांत चतुर्थी, रेवती नक्षत्र रात्रि 1:18 बजे तक तदनंतर अश्विनी नक्षत्र, शुक्ल (शुक्र) योग सायं 4:37 बजे तक पश्चात ब्रह्म योग, वणिज करण, चंद्रमा रात्रि 1 बज कर 18 मिनट तक मीन राशि में उपरांत मेष राशि में.
जानिए आज का पंचाग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल