सभी ज्योतिषों का मानना है कि व्यक्ति को अपने दिन की शुरुआत आज का पंचांग देखकर करनी चाहिए. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आपके लिए आज का पंचांग. आइए जानते है क्या है शुभ मुहूर्त, क्या है राहुकाल और क्या है त्यौहार.
आज का पंचांग 12 मार्च 2019:
माह- फाल्गुन
वार- मंगलवार
पक्ष- शुक्ल
सूर्योदय- 06:37 am
सूर्यास्त- 06:24 pm
तिथि- खष्ठी
नक्षत्र- कृतिका
करण- कौलव 04:49 pm तक फिर तैतिल
सूर्य राशि- कुम्भ, स्वामीग्रह- शनि
चंद्र राशि- मेष, स्वामीग्रह- मंगल10:23 am के बाद वृष राशि,
स्वामीग्रह- शुक्र
शुभ मुहूर्त- अभिजीत-12:07 pm से 12:54 pm
अशुभ मुहूर्त- राहुकाल- दोपहर 03 से 04:30 बजे तक