आजकल पंचांग देखना सभी शुभ मानते हैं और पंचांग देखने से दिन के शुभ-अशुभ का ज्ञान हो जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 5 अक्टूबर का पंचांग. वैसे तो आप जानते होंगे कि शारदीय नवरात्र का आज सातवां दिन है. कहा जाता है मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है और मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है, लेकिन ये सदैव शुभ फल ही देने वाली हैं. इसी वजह से इनका एक नाम शुभंकरी भी है आपको बता दें कि यह ग्रह-बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं. आइए आज के शुभ दिन जान लेते हैं क्या है आज का पंचांग और राहूकाल का समय.
आज का पंचांग- सरस्वती पूजन पूर्वाषाढ़ा में. भद्रकाली अवतार सरस्वती सप्तमी. दुर्गा पूजा. अन्नपूर्णा परिक्रमा. सूर्य दक्षिणायन. सूर्य दक्षिण गोल. शरद ऋतु. प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक राहु कालम्. 5 अक्तूबर, शनिवार, 13 आश्विन (सौर) शक 1941, 20 आश्विन मास प्रविष्टे 2076, 5 सफर सन् हिजरी 1441, आश्विन शुक्ल सप्तमी प्रात: 9.51 बजे तक उपरांत अष्टमी, मूल नक्षत्र मध्याह्न 1.18 बजे तक तदनंतर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, शोभन योग, रात्रि 11.23 बजे तक पश्चात अतिगण्ड योग, वणिज करण, चंद्रमा धनु राशि में (दिन-रात).
यहाँ जानिए आज का राहुकाल और शुभ मुहूर्त
यहाँ देखिए आज का शुभ मुहूर्त और पंचांग
आज है विनायक गणेश चतुर्थी व्रत, जानिए राहुकाल और शुभ मुहूर्त