आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत में पंचांग देखते हैं जिससे शुभ अशुभ का ज्ञान होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 16 अक्टूबर का राशिफल.
आज का पंचांग- सूर्य दक्षिणायन. सूर्य दक्षिण गोल. शरद ऋतु. मध्याह्न 12 बजे से मध्याह्न 1.30 बजे तक राहुकालम्. 16 अक्टूबर, बुधवार, 24 आश्विन (सौर) शक 1941, 01 कार्तिक मास प्रविष्टे 2076, 16 सफर सन् हिजरी 1441, कार्तिक कृष्ण तृतीया अहोरात्र (दिन-रात), भरणी नक्षत्र मध्याह्न 02.21 बजे तक पश्चात कृत्तिका नक्षत्र, सिद्धि (असृक) योग रात्रि 4.45 बजे तक पश्चात व्यतीपात योग, वणिज करण, चंद्रमा रात्रि 8.46 बजे तक मेष राशि में उपरांत वृष राशि में.
आज डूबते नजर आ रहे हैं इन राशियों के सितारे, जानिए क्या होगा लाभ और क्या हानि