लोकसभा चुनाव: दिल्ली में 'पंजे' ने थामी 'झाड़ू', अब हरियाणा की बारी

लोकसभा चुनाव: दिल्ली में 'पंजे' ने थामी 'झाड़ू', अब हरियाणा की बारी
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर सहमति बन गई है। सूत्रों के अनुसार दोनों पार्टियों में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर सीट बंटवारे का फॉर्मूला फाइनल हो गया है। आम आदमी पार्टी दिल्ली के 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी तो वहीं कांग्रेस 3 सीटों पर प्रत्याशी खड़े करेगी। 

भाजपा के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कुछ इस तरह दी कार्यकर्ताओं को बधाई

जानकारी के अनुसार नई दिल्ली, चांदनी चौक और नॉर्थ वेस्ट की लोकसभा सीट पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारेगी। वहीं आप ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट, वेस्ट दिल्ली और साऊथ दिल्ली की लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी। वहीं हरियाणा के 10 लोकसभा सीटों पर भी दोनों पार्टियों में सहमति बन गई है। यहां आम आदमी पार्टी को 1 लोकसभा सीट मिल सकती है। खबरों के अनुसार करनाल या गुड़गांव में से एक लोकसभा सीट पर हरियाणा में आप उम्मीदवार उतारेगी। आपको बता दें कि यहां आप 2 लोकसभा सीटों की मांग कर रही थी, किन्तु उसे एक ही सीट मिली है।

आज शाम महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

आपको बता दें कि दोनों सियासी दलों में गठबंधन को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी. गठबंधन होने में हो रही देरी का मुख्य कारण  कांग्रेस में दो राय का होना है. पीसी चाको गठबंधन के समर्थन में हैं जबकि दिल्ली की पूर्व सीएम और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित गठबंधन की खिलाफत कर रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी खुलकर कई बार कांग्रेस से गठबंधन का आग्रह कर चुकी है.

खबरें और भी:-

ट्रोलर्स को उर्मिला मातोंडकर ने दिया जवाब, कहा - मेरे पति गर्वित मुसलमान और मैं....

राज बब्बर सहित 9 कांग्रेसी नेताओं ने अदालत में किया सरेंडर, ये हो पूरा मामला

ओडिशा में बोले पीएम मोदी, कहा- आपका चौकीदार अपने मालिकों का आशीर्वाद लेने आया है...

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -