नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 4 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव (MCD Election) होने वाले है. इससे पहले दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की जनता को 10 गारंटियां दी हैं. इनमें दिल्ली को सुंदर बनाना, कूड़े के पहाड़ों से छुटकारा दिलाने जैसे वादे शामिल हैं. यही नहीं केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वादा किया है कि चुनाव जीतने पर कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया सरल बनाएंगे.
सीएम केजरीवाल की 10 गारंटियां:-
1- दिल्ली को सुंदर बनाएंगे और कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करेंगे. इसके लिए लंदन, टोक्यो से एक्सपर्ट बुलाए जाएंगे और कूड़े के मैनेजमेंट की व्यवस्था करेंगे. साथ ही सफाई की व्यवस्था की जाएगी.
2- AAP सुप्रीमो ने दावा किया कि, भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. बिल्डिंग के नक्शे पास कराने की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी. हर लेंटर पर पैसे देना बंद होगा. घर के निर्माण के लिए नियम लाएंगे और ब्लैकमेलिंग ख़त्म करेंगे.
3- पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करेंगे, बेहतर प्लान बनाएंगे.
4- आवारा पशुओं से छुटकारा दिलायेंगे
5- गलियों को सुधारा जाएगा और नगर निगम की सड़कों की मरम्मत की जाएगी
6- नगर निगम स्कूल और अस्पताल को बेहतर किया जाएगा
7- पार्कों की अच्छी व्यवस्था करेंगे.
8- संविदाकर्मियों को परमानेंट करेंगे. उन्हें 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन मिलेगा, सैलरी हर महीने की 1 तारीख को दी जाएगी.
9- व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया सरल करेंगे. अलग-अलग तरह की फीस खत्म करेंगे. इंस्पेक्टर राज खत्म करेंगे और सील दुकाने खोली जाएंगी.
10- स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन बनाएंगे. वसूली राज खत्म करेंगे.
बता दें कि, दिल्ली में MCD चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान होगा. बता दें कि, दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. मगर, 2 सीटों चुनाव नहीं होंगे. ऐसे में 68 विधानसभा सीटों पर होंगे, इनमें 250 वार्ड हैं. यहां चुनाव करवाए जाएंगे. पिछली बार की तरह EVM का इस्तेमाल किया जाएगा. 50 हजार से अधिक EVM रखी गई हैं.
सिख दंगों के आरोपी 'जगदीश टाइटलर' को कांग्रेस ने चुनाव समिति में दी जगह, भड़की भाजपा
'CM पद छोड़ा, अब चुनाव भी नहीं लड़ेंगे..', विजय रूपानी की इस घोषणा के मायने क्या ?
'दुःख इस बात का है कि खिलाड़ियों ने कोशिश ही नहीं की..', भारत की हार पर फूटा कांग्रेस नेता का गुस्सा