नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) पिछले काफी समय से दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थीं। किन्तु आप ने दिल्ली की 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठजोड़ के कयासों पर विराम लगा दिया है। दिल्ली सीएम और आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को खड़ा करने ऐलान कर दिया है।
मुंबई में नेताजी का वादा 'कांग्रेस को जिताइए,वन बीएचके पाइए'
आप नेता और दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टी ने अभी तक लोकसभा की 6 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी एक सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान होना बाकी है। उम्मीदवार के नाम इस प्रकार हैं:-
चांदनी चौक लोकसभा सीट से पंकज गुप्ता
उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय
पूर्वी दिल्ली से आतिशी
दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा
उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह
नई दिल्ली से बृजेश गोयल
विज्ञान भवन में बोले मोदी, अब पूरी दुनिया में बदल गया है अभिनन्दन का अर्थ
आपको बता दें कि पश्चिमी दिल्ली से अभी तक किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि इस सीट के प्रत्याशी के नाम का ऐलान जल्द किया जाएगा। पार्टी नेता गोपाल राय ने दोपहर को प्रेस वार्ता के बाद कहा है कि अभी इस सीट के प्रत्याशी के नाम पर चर्चा चल जा रही है और जल्द ही इस सीट से उम्मीदवार का भी ऐलान कर दिया जाएगा।
खबरें और भी:-
भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के लिए आगे आया रूस
लोकसभा चुनाव: आप के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस में दो फाड़
कांग्रेस और भाजपा ने आंध्र प्रदेश के साथ किया है धोखा- वाई एस जगन मोहन रेड्डी