नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की चांदनी चौक से MLA अल्का लाम्बा ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने उनके क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से अल्का और पार्टी में से किसी एक को चुनने के लिए कहा है। अलका लांबा ने अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाया कि ‘वह ऐसे वक़्त में पार्टी को बांट रहे हैं, जब उसे एकत्रित रहना चाहिए।’
अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में कहा है कि कार्यकर्ता या तो पार्टी का चुनाव करें या विधायक अल्का लांबा को।’ बैठक में में चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। एक ट्वीट में अलका ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'जो ज़मीनी कार्यकर्ता इन चुनोतियों के दौरे में पार्टी को एक बार फिर मजबूत
स्थिति में देखना चाहते हैं।'
अलका लम्बा ने कहा कि 'जब मैंने आप प्रमुख केजरीवाल जी से सबको पार्टी में वापस जोड़ने की बात कही तो हर बार की तरह वही घिसा-पिटा जवाब उन्हें सुनने को मिला- 'पार्टी मेरी है,जिसे जाना है,वो जाए, मुझे कोई परवाह नही है'। हालांकि, अभी पार्टी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लांबा पिछले बहुत समय से पार्टी से कथित तौर पर खफा चल रही हैं।
प्रशांत किशोर को लेकर बोले कैलाश विजयवर्गीय- किशोर से बड़े रणनीतिकार है शाह
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज, प्रशांत किशोर होंगे शामिल
ममता के किले में एक और छेद, 17 टीएमसी पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन