नई दिल्ली : दिल्ली में नगर निगम के चुनाव का रंग चढ़ने लगा है. राजनीतिक दलों में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया चल रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 6 ठी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने दो और उम्मीदवारों के टिकट बदले हैं.आम आदमी पार्टी अभी तक कुल 17 उम्मीदवार बदल चुकी हैं.
आपको बता दें कि 6 ठी सूची में जिन उम्मीदवारों के टिकट बदले गए हैं, उनमें तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के जीटीबी नगर वार्ड के प्रत्याशी और हरिनगर के हरिनगर-ए वार्ड के उम्मीदवार शामिल हैं. टिकट बदलने का कारण यह बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के बदले गए उम्मीदवार ठीक से प्रचार नहीं कर रहे थे. इसीलिए पार्टी ने उनके टिकट काटकर दूसरों को टिकट दे दिए हैं.
उधर टिकट कटते ही आम आदमी पार्टी के कई उम्मीदवार बीजेपी के संपर्क में है और टिकट का जुगाड़ फिट होते ही पाला बदल सकते हैं. कुल मिलाकर दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आयाराम - गयाराम के दृश्य अभी और देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें
आम आदमी पार्टी ने आम शब्द हटा कर आम की तस्वीर लगाई
आप पार्टी के पूर्व कानून मंत्री तोमर की बढ़ी मुश्किलें