नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। जब से LG सक्सेना ने दिल्ली सरकार की नई शराब नीति की CBI जांच के आदेश दिए हैं, उसके बाद से ही पूरी AAP उनपर हमलावर हो गई है और तरह-तरह के आरोप लगा रही है। स्थिति यह हो गई है हैं कि अब पूरी रात विधानसभा में AAP के विधायक, एलजी सक्सेना के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वाले हैं।
आप विधायक अपने प्रदर्शन में LG सक्सेना के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। साथ ही उनके खिलाफ जांच शुरू करने की बात भी कर रहे हैं। बता दें कि इस समय कई मुद्दों को लेकर AAP सरकार एलजी से नाराज़ चल रही है। एक ओर शराब घोटाले की जांच और सिंगापुर दौरे की अनुमति ना मिलना, टकराव का कारण रहा, तो वहीं अब एलजी द्वारा सीएम केजरीवाल के हस्ताक्षर न होने के कारण कई फाइलों को वापस भेजने से भी AAP आगबबूला हो गई है। अब AAP के MLA खुलकर एलजी के खिलाफ उतर आए हैं।
AAP के विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता करते हुए एलान कर दिया है कि दिल्ली विधानसभा में सभी MLA आज शाम 7 बजे गांधी प्रतिमा के नीचे बैठेंगे और सभी MLA पूरी रात विधानसभा के अंदर ही रुकेंगे और LG विनय कुमार सक्सेना का इस्तीफा मांगेंगे।
UP भाजपा चीफ बनने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे भूपेंद्र चौधरी, हुआ भव्य स्वागत
राहुल गांधी ने दिया था 'चौकीदार चोर है' का नारा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे खिलाफ - गुलाम नबी आज़ाद
जब चायवाला PM बन सकता है, तो वैद्य का इंजिनियर बेटा क्यों नहीं..? नितीश कुमार पर बोले JDU नेता