नई दिल्ली: दिल्ली में MCD चुनाव टालने के मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने दिल्ली में भाजपा दफ्तर का घेराव कर नारेबाजी की है. बता दें कि केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के एकीकरण की बात कही है जिसको लेकर राज्य चुनाव आयोग (SEC) को एक चिट्ठी भेजी थी.
AAP कार्यकर्ता निगर चुनाव स्थगित करने के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं. उन्होंने पोस्टर, बैनर और प्ले-कार्ड्स हाथ में लेकर भाजपा के खिलाफ जमकर नारे लगाए हैं. AAP कार्यकर्ताओं ने भाजपा हाय हाय और भाजपा शर्म करो... जैसे नारे लगाए. उन्होंने दिल्ली भाजपा कार्यालय भी घेराव किया. AAP कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव टाल कर भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है. हम भाजपा को चुनाव से भागने नहीं देंगे.
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए भी भाजपा पर चुनाव से डरने की बात कही है. वहीं, केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, दिल्ली नगर निगम चुनाव करवाने से आख़िर क्यों डर रही है भाजपा ? नगर निगम चुनाव को भाजपा जितना विलंब करेगी उतनी ही अधिक सीटों पर चुनाव हारेगी.
क्या विधानसभा स्पीकर का करीबी जुर्म करे तो कोई कार्रवाई नहीं होगी ? बिहार में छिड़ी नई बहस