जिस प्रकार से बेंगलुरु में एक शर्मसार घटना ने सभी को झँकझोर कर रख दिया है. इस घटना में दो लड़के एक लड़की के साथ में छेड़खानी की वारदात को अंजाम देते है. अब इस शर्मनाक घटना के बाद दंगल फिल्म के अभिनेता आमिर खान ने अपने बयान में दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि, 'बेंगलुरु में नए साल की रात हुई छेड़छाड़ की घटनाएं दुखद है.
हमें दुख हैं कि इस तरह की घटनाएं हमारे देश में होती हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कई तरह के इंतजाम करने होंगे. किसी एक उपाय से ये रुकने वाला नहीं है.' आमिर का ये भी मानना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानूनों की जरूरत हैं. तेजी से न्याय दिलाने की जरूरत है.
अमेरिका में अगर इस तरह की कोई घटना होती तो तीन महीने में उसका फैसला आ जाता. लोगों की हिम्मत इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा. इस तरह के मामलों में हमें तेजी से काम करना होगा, अपराधियों को सजा देकर समाज में संदेश देने की जरूरत है. आमिर ने खुलकर इस मामले में अपना पक्ष रख दिया है.
'दंगल' का जूनून अभी भी बरकरार....