बॉलीवुड स्टार आमिर खान अपनी फिल्मों में लीक से हटकर कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की अफसलता के बाद फिलहाल आमिर खान अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तैयारियों में बिजी हैं. इसी के बारे में एक और जानकारी सामने आई है जिसे हम बताने जा रहे हैं. ये फिल्म एक बहुत ही खास मुद्दे पर हो सकती है.
आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में वर्ष 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंश और साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के गठन समेत बीते 4-5 दशकों के दौरान भारत में घटी राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं के साथ ही इसके विकास का जिक्र होगा. यानि ये अहम् मुद्दो को भी दर्शाएं जायेंगे. ये फिल्म अगले साल क्रिसमस रिलीज होने वाली है. फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान भी नज़र आने वाली हैं.
बता दें, फिल्म 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) की आधिकारिक रीमेक है जिसे अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो लाल सिंह चड्ढ़ा में भारत में बीते कुछ दशकों के दौरान घटीं अहम घटनाओं का ताना-बाना आमिर खान के किरदार के जरिये बुना जाएगा. लाल सिंह चड्ढा में वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल होने की बात प्रड्यूसर ने कही है. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू होगी. खबरें ये भी चल रही हैं कि इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे.
Video : सलमान खान ने बताई आपबीती, उनकी 'मामी' का हुआ दिमाग ख़राब
'सस्ती कॉपी' कहने पर फिर भड़की तापसी, कहा- मुझसे नेपोटिज्म कार्ड...'
नन्हीं बहन का कुछ इस तरह ख़याल रख रहा हंस, माँ समीरा ने शेयर की फोटो