अभिनेता आमिर खान की फिल्म लगन व शाहरुख़ कण की फिल्म स्वदेस के बारे में तो आप सभी को अच्छे से पता ही होगा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त धमाल भी मचाया था व इन दोनों ही अभिनेतोअ की यह फिल्मे काफी सफल भी रही थी. अब वैसे भी आमिर खान भी अपनी फिल्म 'दंगल' तो वही शाहरुख़ खान भी अपनी फिल्म 'रईस' के चलते आजकल सुर्खियों में बने हुए है.
दोनों ही अभिनेताओ की यह फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड् कमाई भी कर चुकी है. अब जनाब बात कर लेते है आमिर की फिल्म 'लगान' व शाहरुख़ खान की फिल्म 'स्वदेश' के बारे में तो पता चला है कि, पैरिस के एक सांस्कृतिक संस्थान में फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की फिल्में 'लगान', 'स्वदेश', 'जोधा अकबर' और 'मोहनजोदाड़ो' दिखाई जाएंगी.
आपको बता दे कि 'फोरम डेस इमेजेज' पैरिस शहर का प्रतिष्ठित संस्थान है. सिनेमा माध्यम के लिए बनाए गए इस संस्थान की स्थापना 1988 में की गई थी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि संस्थान के इस साल के उत्सव में अपने इंडियन एक्सप्रेस खंड के लिए उन्होंने आशुतोष गोवारिकर की चार फिल्मों 'लगान', 'स्वदेश', 'जोधा अकबर' और 'मोहनजोदाड़ो' को चुना है.